हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव जयतोली निवासी बिलाल ने जनपद अमरोहा के थोना हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी अपनी प्रेमिका को घर से जंगलों में ले जाकर उसे गोली मार दी। गोली मारने के बाद प्रेमी बिलाल अपनी नाबालिग प्रेमिका को लेकर अस्पताल दौड़ा। इसी बीच चैकिंग के दौरान पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया और प्रेमिका के परिजनों को फोन कर जानकारी दी।
बिलाल फल बेचने का काम करता है। बिलाल को अमरोहा के किसान की एक नाबालिग बेटी से प्रेम हो गया। प्रेम प्रसंग के चलते बुधवार की रात बिलाल अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा जहां से दोनों रहरा थाना क्षेत्र के जंगल पहुंचे जहां बिलाल के दो दोस्त भी मौके पर मौजूद थे। किसी बात को लेकर बिलाल ने प्रेमिका के पैर में तमंचे से गोली मारदी। घायल प्रेमिका को बिलाल अस्पताल के लिए लेकर निकला कि पुलिस ने बिलाल को हिसारत में ले लिया और नाबालिग के परिजनों को मामले की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ताज़ी सब्जियों की कार्ट घर बुलाएं, बाजार भाव पर सब्जियां पाए. Dekhbuy को कॉल करें: 8650607033