हापुड़ की बेटी तैराक रीया वर्मा ने जीते चार पदक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 72 वी अखिल भारतीय आल इंडिया पुलिस की तैराकी चैम्पियनशिप 24 मार्च से 28 मार्च 2025 तक गाँधीनगर गुजरात में उत्तर प्रदेश पुलिस की रीया वर्मा ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर ब्रेस्ट स्टोक गोल्ड मेडल 100 मीटर ब्रेस्ट स्टोक गोल्ड मेडल 50 मीटर फीस्टाईल से सिलयर 4×50 मीटर रिले में ब्रांज मेडल जीतकर उन्होने तैराकी का यह मुकाम हासिल किया। यह चैमपयनशिप गुजरात के गाँधीनगर मे हुई थी जिसमे भारतवर्ष के छोटे-बडे सभी पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया था। रिया ने अपने शान्दार प्रदर्शन से सभी अधिकारियों को प्रभावित किया रिया वर्मा ने न केवल अपने शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया बल्कि अपनी मांसिक दृडता और खेल की भावना का भी परिचय दिया रिया वर्मा की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश पुलिस के उच्च अधिकारियों ने लखनऊ मे उन्हें बधाई दी और कहा की रिया वर्मा ने न केवल उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है बल्कि देश सभी युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बनी है। रिया वर्मा ने अपनी जीत का श्रेय अपने प्रशिक्षकों और अपनी माता श्रीमति राजेश्वरी वर्मा व पिता राजीव वर्मा व रामानन्द राय जी को, दिया। उन्होंने कहा यह जीत मेरे लिए बेहतर मायने रखती है लेकिन मेरा सपना 2025 में अमेरिका में होने वाली वर्ल्ड पुलिस तैराकी प्रतियोगिता में भारत की तरफ से खेलना है उन्होने कहा की मै भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतीबद्ध हूँ। रिया वर्मा के परिवार मे उनकी जी से खुशी की लहर फैल गयी। रिया के दादा जी श्री माधव प्रसाद वर्मा ने उन्हें आर्शिवाद देते हुए कहा शाबास ऐसे ही मेडल पर मेडल जीतते रहो। मेरा आर्शिवाद तुम्हारे साथ है। रिया की इस जीत पर नगर वासियों ने बधाई दी। बधाई देने वालो ने बैनर्जी भारती, रामानन्द राय, पकज अग्रवाल, डा० आनन्द प्रकाश, डा० विक्रान्त बंसल, सचिन बंसल, संजीव वर्मा, अकित वर्मा, संजय गौतम, नरेन्द्र सभासद सुधीर शर्मा, विजय ठेकेदार, महेश टायर वाले, रामबीर सिंह, विपिन दीवान जी व समस्त ठठेरा समाज ने बधाई दी।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851

