हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की बेटी ने बहादुरी का परिचय देते हुए मोबाइल झपटमार का जमकर सामना किया। इस दौरान युवती निडर होकर आरोपी से भिड़ गई और काफी दूर तक उसका पीछा भी किया। हालांकि आरोपी भागने में कामयाब रहा।
मामला बुधवार की देर शाम का है जब हापुड़ के मोहल्ला कसेरठ बाजार निवासी खुशी गौतम बुद्धनगर से नौकरी कर वापस घर लौट रही थी। खुशी एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करती है जो कि बुधवार की देर शाम पैदल अपने घर लौट रही थी। जैसे ही वह कसेरठ बाजार में पहुंची तो एक झपटमार आया और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया लेकिन युवती आरोपी से भिड़ गई। आरोपी भाग खड़ा हुआ जिसका पीछा युवती ने किया और उसे दबोच लिया। इस बीच दोनों में जमकर हाथापाई हुई। युवती का शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए लेकिन आरोपी खुशी को धक्का देकर मौके से भाग खड़ा हुआ जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ साहस का परिचय देते हुए मोबाइल झपटमार से भिड़ी हापुड़ की बेटी