हापुड़ के बैंकटहाल, फार्महाऊस व होटल टैक्स चोरी में लिप्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के वैवाहिक समारोह स्थल टैक्स चोरी के सबसे बड़े अड्डे बने है। इन अड्डों पर जीएसटी व आयकर की चोरी धड़ल्ले से हो रही है। जनपद हापुड़ में करीब 250 बैंकटहाल, फार्म हाऊस, बारात घर तथा होटल आदि है। मेरिज होम व फार्म हाउस में रिंग सेरेमनी, सगाई तथा वैवाहिक समारोह आयोजित होते रहते है। इसके अतिरिक्त रस्म पगड़ी व अन्य समारोह होते है।
मैरिज होम व फार्म हाऊस में बड़ी-बड़ी शादियां व समारोह आयोजित होते है। अब शायद ही कोई शादी 50 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए से कम हो। खाने की प्लेट एक हजार रुपए से लेकर तीन हजार रुपए तक की चार्ज होती है। विवाह सीजन में तो बैंकटहाल, मैरिज होम खाली ही नहीं मिलते, और रेट तक बढ़ जाते है।
बैंकटहाल फूल सजावट, लाइट, चेयर, सोफा व सोफा कवर, सफाई, दाल व पिठ्ठी पिसाई, आदि का अलग से चार्ज करते है। हापुड़ के एक बैंकट हाल 20-25 लाख रुपए एक शादी में चार्ज कर लेता है। हापुड़ के होटलों में भी हर वक्त बर्थ-डे पार्टी, रिंग सेरेमनी, मैरिज एनिवर्सरी आदि होते रहते है, जिनका मिनी मम चार्ज एक लाख रुपए या उससे अधिक होता है।
ऐसे करते है टैक्स चोरीः
बैंकटहाल मालिक 8-10 प्रतिशत ही कारोबार दिखाकर टैक्स दे रहे है और वह भी अंडर वैल्यू पर। कभी-कभी रिटर्न शून्य भेज देते है। इससे आयकर व जीएसटी की चोरी को बढ़ावा मिल रहा है। एक सीजन में होटल, मैरिज होम तथा फार्म हाऊस में हजारों समारोह आयोजित होते है और फुल रहते है। करोड़ों रुपए का कारोबार करने वाले सरकार को नाम मात्र का टैक्स दे रहे है।
जांच पर मिले भारी टैक्सः
यदि प्रदेश सरकार की जीएसटी टीम जनपद हापुड़ के बैकटहाल, मैरिज होम तथा फार्म हाऊस व होटलों पर छापामारी करके जांच करे तो सरकार तो हापुड़ जनपद से अरबों रुपए का राजस्व मिलेगा।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457