हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन उत्तर प्रदेश नीरा रावत ने शुक्रवार को हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र का तबादला बरेली कर दिया जिन्हें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली बनाया गया है जबकि ग्रामीण बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार को हापुड़ का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत ने हापुड़ के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिसोदिया को सहारनपुर का पुलिस उपाधीक्षक तथा सहारनपुर के पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा को हापुड़ का पुलिस उपाधीक्षक बनाया है। इससे पूर्व हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह का गैर जनपद तबादला होने पर पिलखुवा के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार को हापुड़ का कोतवाल बनाया गया है। बता दे कि वकीलों पर 29 अगस्त को हुए लाठी चार्ज के विरोध में अधिवक्ता आंदोलनरत हैं जिनकी मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो। उनका स्थानांतरण और सस्पेंशन किया जाए। वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को निरस्त किया जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो। साथ ही घायल वकीलों को मुआवजा भी दिया जाए।