हापुड़ की आराधना बाजपेई को नारी शक्ति सम्मान
हापुड सीमन (ehapurnews.com): साहित्यकार एवं कवयित्री, एल. एन. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डा आराधना बाजपेई को नोएडा सेक्टर 6 में आयोजित “एक शाम नारी शक्ति के नाम ” समारोह में सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश शर्मा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार,अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती बिमला बाथम (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग),अति विशिष्ट अतिथि मनीष वर्मा (जिलाधिकारी) ,शैलेंद्र बहादुर (समाज कल्याण अधिकारी),लायंस क्लब मंडलाध्यक्ष पंकज विजलवान, इंटरनेशनल डायरेक्टर एंडोरसी विनय मित्तल,उप मंडलाध्यक्ष ए के मित्तल प्रथम,उपमंडलाध्यक्ष विनय सिसोदिया द्वितीय थे।
डा आराधना बाजपेई ने कहा कि लायंस क्लब नोएडा शिवा एवं नव ऊर्जा युवा संस्था द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में पूरे हापुड़ मंडल से इकलौते नाम का चयन होकर सम्मानित होना गर्व और गौरव का विषय है।
उपमंडलाध्यक्ष ए के मित्तल ने कहा डा आराधना बाजपेई न केवल साहित्य एवं शैक्षिक संस्थान के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं अपितु वे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पद पर कार्य करते हुए गत कई वर्षों से कार्य करती आ रहीं हैं।हम सभी अतिथि उन्हें सम्मानित करते हुए गौरवान्वित हैं।
इस अवसर पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के पदाधिकारियों,लायंस क्लब गौरव ,एलायंस क्लब इंटरनेशनल,भारत विकास परिषद परिवर्तन ,हरे कृष्ण संकीर्तन मंडल के पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि यह उनके लिए अत्यंत गौरव का विषय है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264