हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की हवा बेहद जहरीली बनी हुई है। हापुड़ का एक यूआई सोमवार की शाम 5:00 बजे 400 को पार कर 436 तक पहुंच गया। सड़क पर धुंध छाने की वजह से लोगों को आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायत हो रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स का आंकड़ा 436 पहुंचना अपने आप में बेहद चिंताजनक है। हापुड़ की हवा इतनी जहरीली बनी हुई है कि वह लोगों को बीमार बनाने के लिए काफी है। चिकित्सकों की सलाह है कि इन दिनों सड़क पर टहलने के लिए ना निकले। बेवजह घरों से बाहर न निकले और अपने घरों में ही रहे। क्षेत्रवासियों ने अधिकारियों से मामले को गंभीरता से लेने की अपील की है और कहा है कि अधिकारी मामले में कड़ा कदम उठाए।
हापुड़ की हवा बीमार हो चुकी है। यदि हवा ही बीमार होगी तो आप सोच सकते हैं कि लोगों के स्वास्थ्य पर कितना खराब असर पड़ेगा? शाम करीब 5:00 बजे के आसपास हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 436 दर्ज किया गया जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है जिसके पीछे कई कारण है। सड़कों ने स्मोक की चादर भी ओढ़ी हुई है। ऐसे में लोगों को गले में खराश की समस्या हो रही है। गर्भवती महिलाओं पर इस समय काफी खतरनाक असर पड़ रहा है। आंखों में जलनव गले में खराश के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। लोगों की मांग है कि मामले में कड़े कदम उठाए जाएं।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011