अरबों रुपए से होगा हापुड़ का विकास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ की प्रथम बोर्ड बैठक बुधवार को परिषद के सभागार में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन पुष्पा देवी ने की तथा संचालन अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ ने किया। प्रथम बैठक में विधायक विजयपाल आढ़ती तथा सभासद उपस्थित थे। सर्व प्रथम बैठक में परस्पर परिचय व स्वागत हुआ।
बैठक में 64 प्रस्ताव रखे गए जिन्हें सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। नगर के सभी 41 वार्डों में सड़क निर्माण, नाला निर्माण, गंदे पानी की निकासी, सीसी सड़क निर्माण, इंटर लोकिंग आदि के 80 निर्माण कार्यों पर करीब 30 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए पाइल लाइन विछाई जाएगी तथा मिनी नलकूप लगाए जाएंगे। डा. अम्बेडकर की प्रतिमा, विद्युत व्यवस्था, पार्कों का सौंदर्यीकरण आदि पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे। बोर्ड प्रस्तावों के अनुसार नगर के विकास के लिए तैयार किए गए खाका पर अरबों रुपए खर्च किए जाएंगे।
सभासदों ने आवारा कुत्तों व बंदरों से निजात दिलाने की मांग उठाई। सभी प्रस्ताव सहमति से पास होने पर चेयरमैन ने आभार व्यक्त किया।
I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर