
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की अपना घर कॉलोनी व आसपास के इलाकों में एक व्यक्ति पेड़ों पर ताबीज बांध रहा है। भरी सर्दी के बीच मुंह ढक कर यह व्यक्ति जगह-जगह जा रहा है जो कि पेड़ों पर ताबीज बांध रहा है जिससे क्षेत्रवासी बेहद परेशान है। उन्होंने मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ले वालों ने बताया कि 23.12.2025 को प्रातः 7:19 बजे एक अज्ञात व्यक्ति NCC के सामने, राम गोपाल वर्मा के घर के आगे स्थित बेल-पत्थर के पेड़ पर, ब्रजेश ठाकुर के घर के सामने स्थित अमरूद के पेड़ पर, अमरजीत के घर के सामने एवं घर के बगल में स्थित अमरूद के पेड़ पर और महेश सैनी के घर के आगे स्थित अमरूद के पेड़ पर ताबीज बांधा। कॉलोनीवासी फिलहाल सक्रिय हैं जिन्होंने संदिग्ध पर कार्रवाई की मांग की है।
























