हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी पूरा दम लगा रहे हैं और लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। हापुड़ के वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे सभासद प्रत्याशी उदय कंसल ने जनसंपर्क को गति दी है और केशव नगर, विद्या नगर तथा स्वर्ग आश्रम रोड पर जनसंपर्क किया और लोगों से त्रिशूल के चिन्ह पर विश्वास जताने की अपील की। इस दौरान उदय कंसल ने लोगों व बच्चों को चुनाव चिन्ह त्रिशूल भी भेंट किया। आपको बता दें कि हापुड़ निकाय के लिए दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होंगे जबकि 13 मई को परिणाम आएंगे। प्रत्याशियों की धड़कन भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी उदय कंसल त्रिशूल के साथ मैदान में