हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गर्मियों को देखते हुए हापुड़ शहर में नगर पालिका के जलकल विभाग द्वारा 25 स्थानों पर नए वाटर कूलर स्थापित होंगे जिससे राहगीरों को गर्मी से राहत मिले और वह अपनी प्यास बुझा सके। उन्हें ठंडे पानी के लिए यहां-वहां भटकना न पड़े। इस कार्य पर करीब 1.28 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अप्रैल में पेयजल से संबंधित कार्य शहर में शुरू कराए जाएंगे। हापुड़ के तहसील चौपला, कचहरी के बाहर, अतरपुरा चौपला, मेरठ तिराहा, पक्का बाग चौराहा, बुलंदशहर रोड, सिकंदर गेट, मीनाक्षी रोड आदि स्थानों पर नए वॉटर कूलर लगाए जाएंगे।
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377

