हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित सबली गेट के पास दो युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों में हाथापाई हुई। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान जाम की स्थिति पैदा हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को समझाया और मामला शांत कराया।
मामला मंगलवार का है जब ई-रिक्शा में बैठे एक युवक की अन्य युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों में बहस छिड़ गई और हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान जाम की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि कुछ मिनट के बाद ही एक महिला ई-रिक्शा से उतरी और उसने हाथापाई कर रहे युवक को हड़काया। वहीं अन्य लोग भी आ गए इसके बाद मामला शांत हुआ।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Ram-Das-Mohan-Lal.jpeg)