
हापुड़: बुलंदशहर रोड पर गड्ढे में गिरकर वाहन सवार हो रहे चोटिल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित फिरोज बिल्डिंग के सामने गहरे गड्ढे को खानापूर्ति कर ईंटों व पत्थरों से भरा गया जिसमें शुक्रवार को परिजनों के साथ जा रहा बाइक सवार और उसके परिजन गिरकर घायल हो गए। इसके पश्चात भारतीय किसान यूनियन अवध के प्रदेश सचिव अब्दुल वहाब, जिला अध्यक्ष अब्दुल कयूम, जिला सचिव वसीम मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। साथ ही उन्होंने इस तरह के गड्ढो पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह गहरे-गहरे गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। संकेतक न होने की वजह से वाहन सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























