हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर दो सब्जी विक्रेताओं में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और इसी बीच दोनों सब्जी विक्रेता एक दूसरे पर लात-घूंसों की बरसात करने लगे। मौके से गुजर रहे एक राहगीर ने वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला शनिवार का है जब दो सब्जी विक्रेताओं की आपस में कहासुनी हो गई। दोनों को स्थानीय लोगों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन किसी ने एक न मानी और एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाने लगे जिसका वीडियो कैमरे में कैद गया।