हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली और जनपदीय स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने एक कुख्यात अपराधी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए कुख्यात बदमाश का नाम रोहित उर्फ अनुराग उर्फ सुक्का निवासी मेरठ है जिसे पुलिस ने उसके साथी सोनू पुत्र राकेश निवासी नासरपुर मवाना मेरठ को गिरफ्तार किया है।आरोपियों को पुलिस ने सबली से रघुनाथपुर जाने वाले अंडरपास से रविवार को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से गाजियाबाद से लूटी हुई स्कूटी तथा गाजियाबाद के सिहानी थाना क्षेत्र में हुई लूट के 2000 रुपए की नकदी बरामद हुई है। इसके साथ पुलिस ने एक अवैध पिस्टल भी बारामद की है।
हापुड़ के क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि हापुड़ कोतवाली पुलिस और जनपदीय स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया कुख्यात लुटेरा रोहित अपने साथियों के साथ मिलकर दो पहिया वाहनों की चोरी और लूट करने के उपरांत पहले से ही की गई रैकी के आधार पर चिन्हित व्यक्तियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देता था। घटना का विरोध करने पर बदमाश हत्या करने के उद्देश्य से गोली मार देता था। इसके खिलाफ 11 मुकदमे मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, हापुड़ और गाजियाबाद में दर्ज है। वही गिरफ्तार किए गए सोनू के खिलाफ हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ में करीब आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। आपको बता दे कि रोहित ने 31 मई की रात को हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी को लूट का विरोध करने पर गोली मार दी थी। बदमाश ने 2021 में मुजफ्फरनगर, थाना हापुड़ देहात, 2022 में बुलंदशहर, 2024 में गाजियाबाद में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। कुख्यात की गिरफ्तारी पर हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को दस हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586