हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद का विवादों से पुराना नाता है। नगर पालिका परिषद हापुड़ ने पिछले आठ वर्षों से एक ही ठेकेदार को नलकूप ऑपरेटरों का ठेका दिया हुआ है। नलकूप ऑपरेटरों ने अब ठेकेदार और नगर पालिका परिषद के अधिकारियों पर शोषण करने का आरोप लगाया है। साथ ही उनका कहना है कि ठेकेदार भुगतान करने में लेटलतीफी करता है। अधिकारियों को मामले में ध्यान देना चाहिए।
हो रहा छह हजार का भुगतान:
नलकूप ऑपरेटर का कहना है कि नगरपालिका में इस कदर भ्रष्टाचार है कि उन्हें प्रतिमाह 850 रुपए के हिसाब से भुगतान किया जाता है लेकिन ठेकेदार दिन-रात कार्य कराने के बाद 6,000 प्रति माह का भुगतान करता है। ठेकेदार इतना लापरवाह है कि समय पर ऑपरेटरों का भुगतान नहीं करता।
हो खुलासा:
नलकूप ऑपरेटरों ने जिलाधिकारी से वेतन वृद्धि कर समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। बता दें कि नगरपालिका में करीब 50 उच्च और भूमिगत जलाशय हैं जिन पर ठेकेदार के अधीन ऑपरेटर कार्य करते हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार के खुलासे की मांग की है।
हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536