हापुड़: पुल पर खराब हुआ ट्रक, लगा जाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित फ्लाईओवर पर मोदीनगर की ओर से आ रहा एक ट्रक किसी कारण खराब हो गया जिसके चलते पुल पर यातायात अवरुद्ध हो गया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात संभाला।
मामला बुधवार का है जब एक ट्रक मोदीनगर रोड की ओर से आ रहा था। जैसी ही वह मोदीनगर के पुल पर पहुंचा तो खराब हो गया। इस वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह यातायात व्यवस्था को संभाला।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR