Wednesday, December 4, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़सोलर पंप योजना में हापुड़ टाप

सोलर पंप योजना में हापुड़ टाप








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): खेतों में सोलर पंप लगाने में मेरठ और सहारनपुर मंडल के जिलों में बुलंदशहर और बिजनौर ने फर्राटा भरा है। प्रदेश के टॉप फाइव में दोनों जिले शामिल हैं। पहले नंबर पर प्रयागराज में सर्वाधिक 252, दूसरे पर अमरोहा में 144 और तीसरे पर बिजनौर में 136 और चौथे नंबर पर बुलंदशहर में 95 किसानों के खेतों में सोलर पंप कंपनी द्वारा लगाए गए हैं। किसान इनसे सिंचाई कर रहे हैं। प्रदेश के 75 जनपदों में पीएम कुसुम योजना यानि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा, सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान में 30 हजार सोलर पंप लगाने का लक्ष्य है। शासन से बुलंदशहर को 447 का लक्ष्य दिया था, इसमें 95 सोलर पंप लगा दिए हैं और शेष पर कृषि विभाग तेज गति से कार्य कर रहा है। प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि आवेदन के बाद कई चरण में सत्यापन होता है।

रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!