हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कुछ ऐसे अवैध कब्जा धारी हैं जिन्होंने शौचालय और बाथरूम पर ही कब्जा जमा लिया है। हद तो तब हो गई जब शौचालय पर एक दुकानदार ने कब्जा जमा कर उसे चार साल पहले साढे़ चार लाख में बेच दिया जहां अन्य दुकानदार ने व्यापार शुरू कर दिया। वहीं बाथरूम पर कब्जा जमा कर अपने परिचित को सौंप दी। कब्जे का यह खेल इन दिनों सुर्खियों में है।
ग्राऊंड फ्लोर था शौचालय:
हापुड़ की गोल मार्केट में एक कंपलेक्स है जहां किसी समय ग्राउंड फ्लोर पर शौचालय और बाथरूम हुआ करता था लेकिन एक जाने-माने ड्राईक्लीनर ने इन पर कब्जा जमा लिया और शौचालय को ही साढ़े चार लाख रुपए में बेच दिया। आज की तारीख में इस स्थान पर दुकान बनी हुई हैं। आपको बता दें कि कांपलेक्स में और भी कई दुकानें हैं जो अवैध रूप से दुकानदारों ने बनाई हुई हैं।
दुकान में लगी थी आग:
कुछ समय पहले एक मोबाइल व इलेक्ट्रिकल शॉप में आग भी लग गई थी। यदि यहां बनी दुकानों की जांच की जाए तो संज्ञान में आएगा कि अवैध रूप से कितनी दुकानें काटी हुई हैं और शौचालय पर कब्जा जमा कर वहां दुकान बना दी गई है।
ब्लैक मनी की जांच हो:
इसमें कोई दो राय नहीं है कि शौचालय को अवैध रूप से बेचने वाले ने काली कमाई की है। कॉन्प्लेक्स के हालात इस कदर हैं कि यहां बेसमेंट में भी दुकान बनी हुई है। ऐसे में अवैध कब्जा धारियों व अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई होनी जरूरी है।