हापुड़ : जरौठी रोड पर किसके यहां जा रही थी आम की लकड़ी?

0
678
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की जरौठी रोड से वन विभाग की टीम ने पिछले एक हफ्ते में कार्रवाई कर आम की लकड़ी से भरे दो ट्रकों को पकड़ा है। ट्रकों के चालक मामले में कोई कागजात नहीं दिखा पाए थे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि किसके यहां यह आम की लकड़ी कटने के लिए जा रही थी। फॉरेस्ट विभाग को मामले की जांच करनी चाहिए। इससे पहले भी 17 मई की रात को जरौठी रोड से वन विभाग ने आम की लकड़ी से भरा एक ट्रक पकड़ा था तो वहीं सोमवार की रात को भी चेकिंग के दौरान विभाग की टीम ने जरौठी रोड से आम की लकड़ी से भरा एक ट्रक पकड़ा है। ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि जरौठी रोड पर किसके यहां यह लकड़ी जा रही थी?

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878