हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर हापुड़ की चारों निकायों के लिए 17 अप्रैल सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। यह नामांकन प्रक्रिया 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी। हापुड़ नगर पालिका परिषद तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा सभासद पद के लिए नामांकन स्थल हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज बनाया गया है। पुलिस के कड़े पहरे के बीच नामांकन पत्र खरीदने के लिए उम्मीदवार पहुंचना शुरू हो गए हैं। एसएसवी इंटर कॉलेज में एडीजी राजीव सभरवाल भी पहुंचे जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र का कहना है कि नामांकन स्थल पर डब्ल लेवल बैरियर व्यवस्था की गई है। साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। अंदर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है।
इस दौरान हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय व पुलिस बल मौजूद रहा। बता दें कि जनपद की चारों निकायों के लिए 11 मई को मतदान होंगे जबकि 13 मई को मतगणना होगी। चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं।