हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए ती सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। एक कि.मी. के अंदर हुए सड़क हादसों से यातायात भी प्रभावित हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
गांव भटियाना का शिवम बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की सुबह गढ़ की ओर जा रहा था कि ततारपुर बाईपास पर एक स्वीफ्ट कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिस कारण शिवम घायल हो गया।
शुक्रवार की तड़के एक बोलेरो गाड़ी असंतुलित होकर काली नदी टोल प्लाजा के पास डिवाइडर से जा टकराई जिस कारण राहगीर खागेश्वर घायल हो गया। उत्तराखंड के चकोटिया का गब्बर सिंह बोलेरो गाड़ी में सवारियां भर कर दिल्ली जा रहा था। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया।
इसके बाद एक स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी थाने के पास एक बड़े पत्थर से जा टकराई जिस कारण आजमगढ़ के बिलिरिया गंज का रामकेश घायल हो गया। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811

