हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की मोदीनगर पर स्थित प्रीत विहार श्यामनगर मार्ग पर जर्जर तारों को बदलने पहुंचे बिजली कर्मियों से स्थानीय लोगों की कहासुनी हो गई जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जर्जर तार को बदले बिना ही वापस लौट गए। मामला रविवार का है जब जर्जर लाइन के महज 100 मीटर के तारों को बदलने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कहा कि बिजली विभाग 100 मीटर में लगे तारों को बदलकर खानापूर्ति कर रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वायरिंग काफी जगह से जर्जर हो चुकी है। कई बार तारों से स्पार्किंग भी हो चुकी है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी महज सौ मीटर के तार को बदल रहे हैं जबकि 100 से अधिक मीटर के तार को बदलने के लिए विभाग ने अनुमति दी है। स्थानीय लोगों ने मांग की कि जर्जर हुई पूरी लाइन को बदला जाए लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी महज सौ मीटर की लाइन बदल रहे थे। स्थानीय लोगों से हुई कहासुनी के बाद टीम वापस लौट गई।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: हापुड़: महज 100 मीटर के जर्जर तारों को बदलने के दौरान...