हापुड़: चाय की दुकान में सांप को देख मचा हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित मेरठ तिराहा के समीप एक चाय की दुकान में रविवार को अचानक एक चार फीट लंबा सांप घुस आया। सांप को देखकर चाय पी रहे लोगों में हड़कंप मच गया जिन्होंने हाथों में लाठी-डंडे की सहायता से सांप को वहां से हटाया। इसी बीच सांप नाले में चला गया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला रविवार का है जब चाय की दुकान पर कुछ लोग चाय पी रहे थे। तभी उन्होंने एक सांप को रेंगते हुए देखा। सांप दुकान में घुसने की कोशिश कर रहा था। तभी लोगों ने शोर मचाया। कुछ तो हाथों में लाठी डंडे लेकर पहुंचे। सांप को दुकान में जाने से रोकने के लिए वहां मौजूद सामान का इस्तेमाल किया। लाठी की सहायता से सांप को बाहर किया। इसके बाद वह नाले में चला गया।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

