
हापुड़: श्रीमद्भागवत कथा का हुआ समापन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पन्नापुरी में स्थित देवी मंदिर में हुई श्रीमद्भागवत कथा का समापन हो गया। व्यास पंडित सचिन कृष्ण शास्त्री ने बताया 11 पुरोहितों ने पूरे विधि विधान मंत्र उच्चारण के साथ सभी ने हवन कुंड में आहुतियां देकर पूजा अर्चना कर सहकुशल प्रसाद वितरण कर कथा का समापन किया एवं मुख्य सेवक विकास शर्मा भारत भूषण कश्यप,रितिक त्यागी,पुनीत वर्मा ,ध्रुव अग्रवाल,सानू तायल,विराट शर्मा,जतिन त्यागी,पंकज प्रजापति अनमोल त्यागी,आदि रहे।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464
























