
हापुड़: कुछ दिनों तक जारी रहेगा बारिश का क्रम
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश का क्रम आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास बना रहा जबकि मंगलवार को भी बूंदाबांदी की संभावना है। हालांकि बुधवार के दिन गरज की संभावना जताई जा रही है। मौसम का मिजाज आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का बना रहेगा। हापुड़ के साथ-साथ बाबूगढ़, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना, पिलखुवा आदि क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी है।
सोमवार की तड़के हापुड़ में काफी तेज बारिश हुई। हापुड़, पिलखुवा, धौलाना आदि क्षेत्र में तेज बारिश हुई जिसके बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि दोपहर तक बारिश, बूंदाबांदी का क्रम जारी रहा। संभावना है कि आने वाले दिनों में कुछ इसी तरह का मौसम का मिजाज बना रहेगा।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

























