हापुड़: आर्य नगर स्थित मकान के मालिक ने खंबे के चारों ओर डलवाया लेंटर

0
49









हापुड़: आर्य नगर स्थित मकान के मालिक ने खंबे के चारों ओर डलवाया लेंटर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आर्य नगर में स्थित एक मकान इन दिनों चर्चाओं में है। मकान बनाने वाले ने सड़क पर खड़े सोलर लाइट के एक खंभे को अपने कब्जे में ले लिया है। दरअसल मकान की छत यानी पहली मंजिल का जब निर्माण हुआ तो ठेकेदार ने छज्जा इतना आगे बढ़ा दिया कि अतिक्रमण कर खंभे को लेंटर से घेर लिया जिसकी वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। संबंधित विभाग मामले में कभी भी कार्रवाई कर सकता है। आपको बता दें कि छज्जा थोड़ा बाहर निकालना तो वैसे आप बात हो चुकी है लेकिन इस तरह खंभे को लेंटर के चारों ओर से घेर लेना कई सवाल खड़े करता है। इस मकान का कुछ हिस्सा ज्ञान लोक में भी आता है।

आपको बता दें कि जिस खंभे को अतिक्रमण कर घेरा गया है। यहां किसी समय सोलर लाइट लगी हुई थी जो रात में प्रकाश देती थी लेकिन अब यहां सोलर लाइट नहीं है। इसके साथ ही भवन स्वामी ने अपने ठेकेदार के माध्यम से खंभे को अतिक्रमण की गिरफ्त में ले लिया है। आप ही सोचिए यदि कल इस खंबे को हटाया जाने लगे या कुछ कार्य होने लगा तो वह कैसे होगा? ऐसे में क्षेत्रवासियों ने कई सवाल उठाए हैं।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here