
हापुड़: अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगर पालिका व पुलिस ने की कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तहसील चौराहा पर ज़बरदस्त अतिक्रमण की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में हापुड़ कोतवाल, नगर पालिका की टीम, पुलिस बल व जेसीबी के साथ क्षेत्र में उतरे और अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अधिकारियों के सख्त लहजे के बाद अतिक्रमण कारियों ने अतिक्रमण हटाया।
हापुड़ के तहसील चौराहा पर जबरदस्त अतिक्रमण की वजह से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित है। कुछ दुकानदारों ने तो दुकान को डिवाइडर से काफी आगे तक सजा लिया है। हर समय जाम की समस्या बनी रहने के कारण अधिकारियों ने मंगलवार को अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसा। नगर पालिका परिषद हापुड़ के राजस्व अधिकारी सुनील कुमार, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली लेकर क्षेत्र में उतरे और अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

























