हापुड़ः कमीशन पर चल रहा है घटिया सीरप बेचने का धंधा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में घटिया सीरप बेचने का धंधा कमीशन पर खूब पनप रहा है और धंधेबाज अपने-अपने नाम से सीरप का लेबिल लगा कर धड़ल्ले से बेच रहे है। थोक में दस रुपए का सीरप लेकर 100 रुपए से अधिक में बेचा जा रहा है। मोटे कमीशन के लालच में झोला छाप डाक्टर घटिया सीरप भोली-भाली व गरीब जनता को लिख रहे है। हापुड़ की सड़कों से गुजरने वाले मरीजों के अभिभावक घटिया सीरप की बोतल हाथ में ले जाते हुए दिखाई देंगे।
हापुड़ के आस-पास इलाकों में सीरप तैयार करने वाली कई यूनिटें लगी बताई गई है। इन यूनिटों को आप थोक में आर्डर दीजिए और अपना ब्रांड लगवाई आपके ब्रांड का सीरप तैयार होकर आपके ठिकाने पर पहुंच जाएगा। दस रुपए सप्लाई होने वाला घटिया सीरप ग्रामीण इलाकों में खुले मेडिकल स्टोरों पर 30-40 रुपए में बेचा जाता है। झोला छाप डाक्टर कमीशन के लालच में हर रोगी को घटिया सीरप लिख रहा है। रोगी को यह सीरप 100-125 रुपए में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। इस सीरप में कैमीकल पानी और नौशादर के अलावा कुछ नहीं है। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन इस ओर से आंखे मूंदे है। गुणवत्ता रहित सीरप के धंधे से जुड़े लोगों के पैर अन्य जनपदों में भी फैले है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457