
हापुड़: होर्डिंग टेंडर्स में अनियमितता मिलने पर निरस्त हुए टेंडर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के ईओ ने जिलाधिकारी के आदेश पर पालिका के होर्डिंग टेंडर्स में अनियमितता पाए जाने पर निरस्त कर दिया है। दो फर्मों को अलग-अलग शहर में टेंडर लगाने को लेकर अनुमति मिली हुई है।
हापुड़ शहर के बीच से निकल रहे गढ़-दिल्ली हाईवे पर प्रचार के लिए होर्डिंग्स लगे हैं जिन्हें आरती इंटरप्राइजेज और ईशान इंजीनियर और बिल्डर्स द्वारा लगाया गया है। कंपनियों को टेंडर देने में मानकों का पालन नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि दोनों कंपनियों से जमा कराए गए शुल्क में भी भारी अंतर है। एक कंपनी को नियम विरुद्ध साढे तीन साल का टेंडर जारी कर दिया गया। जिलाधिकारी हापुड़ अभिषेक पांडेय ने होर्डिंग्स
टेंडर में जांच कराई तो कई अनियमितताएं मिली। ऐसे में उन्होंने टेंडर को निरस्त करने के आदेश दिए जिसके बाद टेंडर को निरस्त कर दिया गया है।
























