हापुड के छात्रों ने भारतीय मानक ब्यूरो प्रयोगशाला का भ्रमण किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के दीवान इंटर कॉलेज के स्टैंडर्ड क्लब के छात्रों का एक दल मंगलवार को भारतीय मानक ब्यूरो की केंद्रीय प्रयोगशाला को देखने के लिए बस द्वारा साहिबाबाद गया।छात्रों के इस दल का नेतृत्व स्टैंडर्ड क्लब के कोऑर्डिनेटर अजय कुमार ने किया और उनका सहयोग विद्यालय के शिक्षक विवेक दीक्षित ने किया। इसमें विद्यालय के 30 छात्रों ने केंद्रीय प्रयोगशाला का भ्रमण करके अनेक शैक्षिक गतिविधियों को सीखा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार ने सभी छात्रों और शिक्षकों को इस भ्रमण कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264