
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में लगातार हो रही बारिश और बुधवार को होने वाली बारिश की संभावना को देखते हुए जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने बुधवार को कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया है।
























