हापुड़: प्रतिदिन 80 लोगों पर हमला कर रहे आवारा कुत्ते व बंदर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में लगातार कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज के इंजेक्शन लगवाने वालों की भीड़ लग रही है। प्रतिदिन 80 से अधिक लोग रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में कुत्ते और बंदरों के हमले का लोग लगातार शिकार हो रहे हैं लेकिन कोई भी इसकी सुद्ध लेने को तैयार नहीं है।
हापुड़, गढ़, पिलखुवा, सिंभावली आदि क्षेत्रों में आवारा कुत्तों और बंदरों का जबरदस्त बोलबाला है। इन बंदरों व कुत्तों की वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुत्ते और बंदर प्रतिदिन 80 से ज्यादा लोगों को हापुड़ में काट रहे हैं। लोगों पर हमला कर रहे हैं। ऐसे में लोग रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच रहे हैं।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483