हापुड़: शराब पिलाने का विरोध करने पर पथराव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की फ्रीगंज रोड पर स्थित निराश्रय सेवा समिति मोहल्ले में शराब बेचने का विरोध करने पर एक पक्ष को भारी पड़ गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। मामले से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें जमकर पथराव होता नजर आ रहा है। मामले में महल्ला निवासी शारदा पत्नी गोरया ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
यह वीडियो 26 नवंबर की बताई जा रही है। आरोप है कि मोहल्ले के कुछ लोग अवैध रूप से सुबह से ही शराब बेचना शुरू कर देते हैं जिसका कुछ लोग लगातार विरोध कर रहे हैं लेकिन विरोध के बावजूद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। जब शराब पिलाने का कड़ा विरोध किया तो पथराव शुरू हो गया। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457