हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के वर्तमान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के कोरोना संक्रमित होने के बाद सरकार ने आईपीएस कल्पना सक्सेना को जिले का प्रभारी पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। नोएडा में 49 बटालियन पीएसी कमांडेंट कल्पना सक्सेना ने शनिवार को हापुड़ पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया।
कार्यभार संभालने के बाद कल्पना सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की और चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के साथ-साथ जनपद में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए। इसी के साथ कल्पना सक्सेना ने कहा कि किसी भी कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि जब तक नीरज कुमार जादौन पूरी तरह स्वस्थ नहीं होते तब तक कल्पना सक्सेना जिले की कमान संभालेंगी।


Deewan और DPS की बुक पर 20% की छूट. 9528182700, 9457100571
