हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बुधवार को महावृक्षारोपण अभियान चलाया गया तो वहीं दूसरी ओर हापुड़ के गांव दोयमी में मुख्य मार्ग पर एक निर्माणाधीन भवन के आगे एक वेद विशाल वृक्ष को काटा जा रहा है जिससे क्षेत्रवासियों ने कई सवाल खड़े किए हैं। हरे-भरे विशाल वृक्ष को मशीनों, आरी से काफी तेजी से काटा जा रहा है। कुछ तो उसकी लकड़ी ठिकाने में भी लगे हुए हैं। निर्माणाधीन भवन के बाहर इस तरह की हरकत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
गांव दोयमी में फ्लाईओवर उतरने के बाद धनौरा की ओर चलते समय आपको यह तस्वीर नजर आएगी जहां बुधवार को एक तरफ वृक्षारोपण अभियान चलाया गया तो दूसरी ओर उसे पलीता लगाते हुए कुछ लोग दिखाई दिए। यहां मशीनों तथा कुलहड़ियों के माध्यम से पेड़ को काफी तेजी से काटा जा रहा है। लोगों ने कई सवाल खड़े किए हैं।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ हापुड़: वृक्षारोपण माहा अभियान के दिनदोयमी में विशाल पेड़ को काटते दिखे...