हापुड़: रेलवे ट्रैक पर फंसी गाड़ी से निकला धुआं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव श्याम नगर में स्थित रेलवे क्रॉसिंग इन दिनों वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। यहां से निकलना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। मामला सोमवार की सुबह का है जब एक गाड़ी जैसे ही रेलवे ट्रैक पर पहुंची तो फाटक संख्या 76 सी पार करने के दौरान गाड़ी फंस गई और उसमें से धुआं निकलने लगा जिसके बाद आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को वहां से निकाला। साथ ही आरोप लगाया कि अधिकारी मामले में लापरवाही बरत रहे हैं जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से यहां की सड़क काफी क्षतिग्रस्त हालत में है जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। सोमवार को एक गाड़ी रेलवे ट्रैक पर फंस गई जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हुई।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
