हापुड़: बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर सवार छह
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी फ्लाईओवर के बराबर में बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर छह लोग जाते हुए दिखाई दिए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तरह जानलेवा सफर करने पर हादसा भी हो सकता है। तय संख्या से अधिक लोगों के बैठने पर जान भी जा सकती है। यह मामला हापुड़ की मीनाक्षी रोड के पास गढ़ रोड का बताया जा रहा है जहां दो पहिया वाहन पर तय संख्या से अधिक तीन गुना लोग बैठकर यात्रा करते हुए दिखाई दिए। एक सवारी तो गोदी में बैठी हुई है। आप ही सोचिए जरा सा संतुलन बिगड़ने पर कितना बड़ा हादसा हो सकता है जिसमें जान भी जा सकती है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
