हापुड़: हिंदुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स पर कब से हो रही थी डुप्लीकेट माल की बिक्री?

0
685









हापुड़: हिंदुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स पर कब से हो रही थी डुप्लीकेट माल की बिक्री?

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अतरपुरा चौपला के पास स्थित हिंदुस्तान इलेक्ट्रॉनिक का संचालक पिछले लंबे समय से लोगों को इलेक्ट्रॉनिक का डुप्लीकेट माल बेचकर पैसे कमा रहा था। सोमवार को नामी कंपनी के जांच अधिकारी ने दुकान में रखे एम्प्लीफायरों की जांच की तो दो स्टेंजर, दो ऑडियो टोन और दो जीफर लैब्स के मार्का लिखे एमप्लीफायर मिले जो कि पूरी तरह डुप्लीकेट पाए गए। बताया जा रहा है कि कंपनियों के नकली लोगो को लगाकर आरोपी दुकानदार ग्राहकों को बेचकर चूना लगा रहा था, डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा था। मामले में कार्रवाई करते हुए हापुड़ पुलिस ने दुकान के संचालक 35 वर्षीय जसप्रीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी शिवपुरी हापुड़ को गिरफ्तार किया जिसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। फिलहाल डुप्लीकेट माल बेचने का प्रकरण हापुड़ शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here