स्वदेशी गौ संवर्धन योजना में 24 लाभार्थियों का चयन
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):हापुड के कलैक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों का रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया द्वारा गठित डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटी के एम०पी०सी०/एफ०पी०ओ० के 02 सदस्य, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी / पशुचिकित्साधिकारियों एवं आवेदन करने वाले समस्त लाभार्थी महिला एवं पुरूष की उपस्थिति में किया गया। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के द्वारा योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा लाभार्थियों के नाम क्रमवार बैठक में बताये गये।

जिनका चयन रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया द्वारा योजना में आवंटित लक्ष्य 12 पुरुष एवं 12 महिला लाभार्थियों का चयन कुल 64 आवेदन के सापेक्ष किया गया। चयनित 12 पुरूष लाभार्थियों का नाम इस प्रकार है- श्री अंशमावी, श्री रोबिन सिरोही, श्री ओमपाल, श्री लोकेन्द्र सिंह, श्री ओमकार सिंह, श्री अवधेश, श्री प्रकाशवीर, श्री विपेन्द्र सिंह, श्री योगेश राणा, श्री मुकुल महाल, श्री ऋषिपाल सैनी तथा शीशपाल सिंह इसी के साथ चयनित 12 महिला लाभार्थियों का नाम इस प्रकार है- श्रीमति शिमलेश, श्रीमति विमला, श्रीमति सर्वेश, श्रीमति सबाना, श्रीमति बबीता, श्रीमति लता सिरोही, श्रीमति रूमाल कौर, श्रीमति अल्का, श्रीमति रेनू, श्रीमति सुमन, श्रीमति गंगा शर्मा तथा श्रीमति सरला देवी हैं।
अवशेष लाभार्थियों को प्रतिक्षारत सूची में अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार रखा गया। यदि चयनित लाभार्थियों द्वारा योजना को तय समय में पूर्ण नहीं किया जाता है तो प्रतिक्षारत लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चयनित लाभार्थियों को धन्यवाद प्रस्ताव जारी करते हुए बैठक का समापन किया गया।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

