हापुड़: मेले में स्टंटबाजी के मामले में एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रामलीला मैदान में चल रहे मेले में झूले पर स्टंट बाजी के मामले में हापुड़ सदर एसडीएम शुभम श्रीवास्तव ने संज्ञान लिया है जिन्होंने लोक निर्माण विभाग मेरठ के विद्युत खंड के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर मामले में जांच करने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि शुक्रवार को हापुड़ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। ईहापुड़ न्यूज़ ने वायरल वीडियो को प्रमुखता से चलाया। वायरल वीडियो के अनुसार वह हापुड़ के रामलीला मैदान का बताया जा रहा है जिसमें बड़े झूले पर तीन लोग स्टंट करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो चलने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद उप जिला मजिस्ट्रेट हापुड़ ने मामले में जांच के निर्देश दिए। एसडीएम ने शुक्रवार की शाम 4:00 तक अधिकारियों को मेले का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही शुक्रवार की शाम 6:00 बजे तक आख्या प्रस्तुत करने का भी आदेश दिया। एसडीएम ने स्पष्ट लिखा यदि किसी भी झूले के संचालन में अनियमितता पाई जाती है तो उसे तत्काल बंद कराया जाए। सूत्रों ने बताया की मौत के कुएं को अधिकारियों ने बंद कराया। जहां पर सीढ़ीयों में जगह-जगह लगी ग्रिल टूटी हुई थी। बताया जा रहा है कि मेरठ, नोएडा, बुलंदशहर से आई अधिकारियों की टीम ने मेले का निरीक्षण कर जांच कर आख्या एसडीएम को सौंपी।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483