हापुड़ देहात पुलिस ने दो लाख रुपए मूल्य की तस्करी की शराब बरामद की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक शराब तस्कर के कब्जे से दो लाख रुपए मूल्य की 25 पेटी शराब बरामद की है। यह शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी।
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि थाना हापुड़ देहात प्रभारी सुरेश कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चैकिंग कर रही थी कि चैकिंग के दौरान उन्होंने एक बोलेरो गाड़ी को रूकने का इशारा किया। गाड़ी चालक ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया परंतु थाना हापुड़ देहात पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को रोक लिया। जांच पड़ताल के दौरान बोलेरो गाड़ी में 25 पेटी शराब लदी थी। पुलिस ने तस्करी की शराब व बोलेरो गाड़ी को कब्जे में लेकर गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी चालक हरियाणा प्रांत के हिसार का सुरेंद्र है। पूछताछ के दौरान गाड़ी चालक ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहा था। बोलेरो गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी है। वह यह धंधा आर्थिक लाभ कमाने के लिए करता है और उसने शराब की तस्करी के लिए ही गाड़ी को मोडिफाइंड करा रखा है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
