हापुड़ देहात पुलिस ने साइबर ठगों के हलक से एक लाख रुपए निकाले
हापुड़, सीमन/अमित (ehapurnews.com): किसी समस्या के हल को लेकर पुलिस द्वारा किए जाने वाला प्रयास कभी बेकार नहीं जाता, बल्कि उसके सकारात्मक परिणाम ही सामने आते है, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, थाना देहात प्रभारी ने।
थाना हापुड़ देहात प्रभारी मनोज कुमार व साइबर क्राइम टीम हापुड़ में संयुक्त प्रयास करके ठगों द्वारा एक ग्रामीण से ठगे गए एक लाख रुपए बैंक खाते में वापिस करा दिए।
थाना हापुड़ देहात के गांव गोंदी में साइबर ठगों ने ग्रामीण मौहम्मद दानिश से एक लाख रुपए ठग लिए। पुलिस अथक प्रयास करके पीड़ित को ठगी गई शत-प्रतिशत नकदी वापिस दिलाई है। पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
