हापुड़: आठ मोहल्लों में डेढ़ करोड़ से होगा सड़कों का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के आठ मोहल्लों में 1.50 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण होगा जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा हापुड़ के वार्ड नंबर 14 के मोहल्ला खुर्जा पेंच में साइड वाली गलियों, वार्ड 16 के मेरठ रोड पर जैन मंदिर वाली गली, वार्ड 29 के मोहल्ला मोहल्ला गांधी गंज में नाली व सीसी सड़क, मोहल्ला कसेरठ बाजार में चक्की वाली गली में नाली व सीसी रोड, मोहल्ला शिवपुरी में गत्ता फैक्टरी के पास, रेलवे रोड पर वार्ड 23 के मोहल्ला सूरजगंज में डॉ. नरेंद्र मोहन के बराबर वाली गली, वार्ड नंबर 34 के मोहल्ला श्रीनगर में ओपी गुप्ता के मकान से राकेश शर्मा के मकान तक और मोहल्ला रामगंज में नाली व इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इन सभी विकास कार्यों पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होंगे।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731
