हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से दिल्ली रोड पर हाल ही में ठेकेदार ने ऐसी सड़क का निर्माण किया जो जगह-जगह से धंस गई है जिसमें दरार आ गई हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस रास्ते से कई अधिकारियों का गुजरना होता है लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली। आलम यह है कि जगह-जगह से धंसी सड़क में मयूरियां पलट जाती हैं जिससे राहगीर और यात्री चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में लापरवाह ठेकेदार द्वारा कराए गए निर्माण की जांच होनी चाहिए। साथ ही इस सड़क की सैंपलिंग भी होनी आवश्यक है।
बता दें कि हापुड़ की दिल्ली रोड पर तहसील चौराहे से मेरठ तिराहे के बीच दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क के निर्माण के कुछ दिन बाद ही ठेकेदार की असलियत सभी के सामने आ गई जहां घटिया सामग्री के इस्तेमाल के चलते सड़क जगह-जगह से धंस गई। अभी तक किसी ने इस घटिया सड़क की सुध नहीं ली है। जगह-जगह से सड़क इतनी गहरी धंस गई है कि इसमें मयूरियां लगातार पलट रही है। ऐसे में लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है।