चंडी मैय्या के जय के उद्घोष से गूंजा हापुड़

0
175









चंडी मैय्या के जय के उद्घोष से गूंजा हापुड़

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नवरात्रों पर हापुड़ नगर भक्ति के सागर में डूबा है और रोजाना भोर में दुर्गा मैय्या की जय के उद्घोष के स्वर कानों में पड़ते है। मां चंडी जी पालकी पूजन करने हेतु भक्त अपनी-अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार करते है।

मां आध्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ की अगुवाई में गुरुवार की भोर में चंडी मंदिर में विधि पूर्वक पूजन के बाद भक्तजन मां चंडी जी की पालकी को लेकर निकले। मां चंडी जी की पालकी ने जैसे ही श्री नगर, पटेल नगर में प्रवेश किया तो भक्तों ने पालकी पर पुष्प वर्षा करके तथा चंडी मैय्या की जय के उद्घोष से स्वागत किया। भक्तों ने पालकी तथा चरण पादुका का पूजन किया और फिर संकीर्तन पर नृत्य किया। नगर भ्रमण के बाद पालकी लौट गई और चंडी धाम पर विश्राम किया। महंत रवींद्र पोपट ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। वहीं सिम्भावली से आए श्याम मस्ताना हनुमान मस्ताना संस्था के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मां चंडी पालकी का आशीर्वाद लिया और जमकर भजनों पर नृत्य किया। चडी भक्त अनुज सिंहल ने अपने जन्म दिवस पर मईया को भोग लगाकर उनका आशीर्वाद लिया

पालकी यात्रा चंडी भक्त अखिल कुमार, वासु गोयल, अनुज सिंहल, नवीन आनंद, रविंद्र बिजली वाले, चिराग गुप्ता, चिराग गोयल, अनुराग, दिपांशु, आयुष शर्मा, आकाश जिंदल, नमन, मनु गर्ग, संजय मामा बिस्कुट वाले, राहुल कंसल, दिवेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here