हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ निवासी संदीप बंसल ने कर्नाटक के देवगिरी में आयोजित पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया है। इस अवसर पर संदीप बंसल पुत्र जितेंद्र बंसल को बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। संदीप बंसल ने बताया कि उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया। संदीप बंसल के पिता जितेंद्र बंसल व्यापारी हैं।
संदीप बंसल ने कर्नाटक देवगिरी में 22 से 30 जून तक आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। पावरलिफ्टिंग में तीन अलग वजन कुल 830 किलो भार उठाकर पहला स्थान पाया। 93 किलो बॉडी भार में प्रथम स्थान मिला है। स्क्वाड 317, बेंच प्रेस 208 और डेडलिफ्ट 305 कुल मिलाकर 830 किलो वजन उठाकर पहला स्थान पाया। ओवरऑल सिल्वर मेडल हासिल किया। वह एक जिम में ट्रेनिंग करते हैं। कोच धर्मवीर सिंह, पिता जितेंद्र बंसल, माता बबली बंसल, भाई कुलदीप और गौरव बंसल आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। फूल माला पहनकर भविष्य के लिए बधाई दी। संदीप बंसल का कहना है कि वह आगे और परिश्रम करेंगे।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
