हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन को ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिया गया है। जबलपुर से हरिद्वार के बीच 16 अप्रैल से 26 जून के बीच यह ट्रेन चलेगी जो अप और डाउन दिशा में 22 फेरे लगाएगी। इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी।
गर्मियों की छुट्टियों में रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण परेशानी होती है, सीट नहीं मिलती। ऐसे में विभाग ने ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है जिनमें से एक का ठहराव हापुड़ स्टेशन को भी मिला है। इस ट्रेन का संचालन 16 अप्रैल से शुरू होगा। जबलपुर से प्रत्येक बुधवार को चलकर हरिद्वार को जाने वाली स्पेशल ट्रेन अगले दिन गुरुवार की सुबह 8:50 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद मेरठ के लिए रवाना हो जाएगी। 25 जून तक ट्रेन 11 फेरे लगाएगी। वहीं हरिद्वार से जबलपुर के लिए 17 अप्रैल से ट्रेन का संचालन होगा। हर गुरुवार को ट्रेन शाम के समय हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चलकर रात 11:50 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 5 मिनट ठहराव के बाद खुर्जा के लिए रवाना हो जाएगी। 26 जून तक ट्रेन 11 फेरे लगाएगी।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

