
हापुड़: जवाहरगंज, आर्य नगर समेत कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति घंटों से प्रभावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ की दिल्ली गढ़ रोड पर स्थित टाउन हॉल से जुड़े इलाकों की विद्युत आपूर्ति बुधवार की तड़के ढाई बजे से प्रभावित है। सुबह 10:15 बजे खबर लिखे जाने तक भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि हापुड़ के मोहल्ला जवाहरगंज, आर्य नगर समेत कई इलाकों को दिल्ली रोड बिजली घर की जगह टाउन हॉल बिजली घर से जोड़ा गया है जहां पर 33 लाइन बंद है। ब्रेकडाउन के कारण इलाके की विद्युत आपूर्ति प्रभावित है। ऐसे में लोगों के घरों के इन्वर्टर भी बोल गए हैं। ब्रेकडाउन को दुरुस्त करने में अधिकारी लगे हुए हैं।
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786
























