
हापुड़: काशीनाथ नगर में हुई चोरी के मामले में जुटी पुलिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला काशीनाथ नगर चोरों ने एक मकान से चोर लाखों रुपये के गहने, नकदी, मोबाइल फोन आदि चोरी कर ले गए।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित विक्रम शर्मा ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि वह अपनी मां का इलाज कराने के लिए फरीदाबाद गए थे। पीछे से आए चोरों ने घर में घुसकर 1.5 लाख रुपये नगदी चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा होगा।




























